अर्शदीप सिंह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया। तीसरे मैच में अर्शदीप ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए भारत को रोमांचक जीत दिलाई, जबकि तिलक वर्मा ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी से प्रभावित किया। तिलक वर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरी टी20 शतक बनाने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिससे भारतीय टीम के लिए यह सीरीज और खास हो गई।
उधर, भारतीय अंडर-19 टीम में मोहम्मद अमान ने आगामी एशिया कप के लिए चयनित होकर उत्साह बढ़ाया है। यह टूर्नामेंट 1989 से चल रहा है और इस बार इसका 11वां संस्करण आयोजित किया जाएगा। भारत इस टूर्नामेंट में 8 बार खिताब जीत चुका है और इस साल भी खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
इसके अलावा, विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में भी सुर्खियां बटोर रहे हैं, जहाँ उन्हें "किंग" के रूप में सम्मानित किया गया है और कहा जा रहा है कि उनकी वापसी से वह फिर से विश्व क्रिकेट में छा सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने भी टी20 में अपने 10,000 रन पूरे कर लिए हैं, जिससे वे ऑस्ट्रेलिया के लिए यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
#cricket #ipl #viratkohli #t #cricketlovers #rohitsharma #india #worldcup #msdhoni #cricketfans #icc #indiancricketteam #cricketer #indiancricket #sports #teamindia #cricketlover #rcb #cricketfever #love #bcci #dhoni #csk #instagram #dream #klrahul #cricketnews #pakistan #psl #mumbaiindians #cricketmerijaan #hardikpandya #football #babarazam #cricketlife #trending #lovecricket #virat #cricketmemes #kingkohli #cricketworld #cricketmatch #sachintendulkar #memes #abdevilliers #msd #testcricket #instagood #kohli #cricketlove #viratians #cricketaustralia #chennaisuperkings #viral #mahi #royalchallengersbangalore #pakistancricket #cricketworldcup #jaspritbumrah #cricketupdates